Breaking News

‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’, Lok Sabha Election के लिए BJP ने तैयार किया नया नारा

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इसको लेकर भाजपा ने अपना नया नारा भी तैयार कर लिया है। इस बार के चुनाव में भाजपा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ का नारा देगी। इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक भाजपा ने राज्य, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सहसंयोजक भी तय कर लिए हैं। भाजपा इस बार के चुनाव में महिला वोटर और युवाओं पर फोकस करेगी। ऐसे मतदाताओं को भी साधने की कोशिश में रहेगी जो की पहली बार वोट डालने जाएंगे। बीजेपी सोशल मीडिया अभियान में भी तेजी लाएगी।
खबर यह भी है कि जल्दी पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होगा। साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अलग-अलग समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे। 22 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री का यह दौर लगातार जारी रहेगा। आज दिल्ली में भाजपा के नेताओं की बड़ी बैठक हुई है। इसी बैठक में इस नारे को गढ़ा गया है।

Loading

Back
Messenger