BJP ने मध्यप्रदेश के लिए जारी की अंतिम लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने गुना सीट और विदिशा सीट से अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चर्चित गुना सीट से पन्नालाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। इन दोनों उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक फेज में इस साल चुनाव होने हैं। इस बार 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और गिनती 3 दिसंबर को होनी है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें 39 नाम शामिल किए गए थे। इसके बाद दूसरी सूची में भी 39 नाम सामने आए थे जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया था। दूसरी सूची में भाजपा ने तीन विधायकों की टिकट काटे थे। इसके बाद चुनाव की तारीख घोषित हो गई थी और भाजपा ने अपनी चौथी सूची जारी की थी।
चौथी सूची में ही भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 25 मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया था। इन उम्मीदवारों में सभी वर्तमान विधायकों को भी टिकट दिए गए। इसके बाद पांचवी सूची में 92 नाम की घोषणा की गई थी और दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को होल्ड पर पार्टी ने रखा था जिसके बाद अब उनका ऐलान भी कर दिया गया है।
Post navigation
Posted in: