भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाये गये इस ‘‘गंभीर आरोप’’ पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके ‘‘अवांछित कारोबारियों’’ से संबंध हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने सवाल किया कि क्या राहुल ‘‘भारत विरोधी व्यापारियों’’ के इशारे पर देश को ‘‘कमजोर’’ करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद ने गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे कई ‘‘अवांछित कारोबारियों’’ से मिलते हैं’’।
उन्होंने कहा, ‘‘ये ‘अवांछित व्यापारी’ कौन हैं और उनके क्या हित हैं। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के खिलाफ काम कर रहे हैं’’।
प्रसाद ने सवाल किया कि राहुल ‘‘कई घोटालों’’ में कांग्रेस नेताओं की कथित संलिप्तता पर ‘‘चुप्पी’’ क्यों अपनाए हुए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आजाद द्वारा किए गए खुलासे गंभीर हैं। राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत है’’।
आजाद ने हाल में एक मलयालम समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कहा था, ‘‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत सम्मान है इसलिए मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता। अन्यथा मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं, जहां वह (राहुल) विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं।’’
प्रसाद ने कहा कि भाजपा जानना चाहती है कि कैसे नेशनल हेराल्ड न्यास को ‘‘गांधी परिवार के पारिवारिक न्यास’’ में बदल दिया गया।
राहुल का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि जो व्यक्ति नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर है और इस समय मुकदमे का सामना कर रहा है, वह बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अडाणी मुद्दे को लेकर राहुल के बार-बार हमलों पर प्रसाद ने कहा कि अडाणी समूह ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और केरल में भारी निवेश किया है, जो गैर भाजपा दलों द्वारा शासित राज्य हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधान की पूर्व सरकारों के दौरान अडाणी समूह ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में अगस्ता वेस्टलैंड, 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन एवं राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा कोयला और आदर्श हाउसिंग घोटाले हुए।