Breaking News
-
साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है नया साल शुरू होने में अब बस कुछ…
-
कॉनकॉर्ड (अमेरिका) । अमेरिका के कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों को चिंता है कि ट्रंप अपने…
-
जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है।…
-
कहा जाता है दिल जवां हो तो इंसान भी जवान रहता है। अब दिल को…
-
नयी दिल्ली । युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने यहां कहा…
-
दुबई । अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर हरारे में जिम्बाब्वे…
-
सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत होने के बाद पश्चिमी एशिया के पुराने…
-
21 दिसंबर यानी शनिवार से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं…
-
सीरिया में स्थिति तनावपूर्ण लगातार बनी हुई है। देश के नाजुक हालातों को देखते हुए…
-
हमारे शरीर के लिए स्मोकिंग यानी धूम्रपान की आदत काफी खतरनाक होती है। यह आदत…
उधमपुर/जम्मू । नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अपेक्षाकृत शांत रहने वाले जम्मू संभाग में हाल में हुए आतंकवादी हमले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित नाकामी दिखाते हैं और पार्टी को जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के लिए नेकां, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को जिम्मेदार ठहराकर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद की क्या स्थिति है जहां हमारे बहादुर बल के जवानों को अक्सर निशाना बनाया जाता है? भाजपा को पहले जवाब देना चाहिए कि 2014 के बाद जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद क्यों फैला, खासकर पिछले तीन वर्षों में जब हमले बढ़े हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू का कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां पर आतंकवादी हमले नहीं हुए हों, फिर चाहे चिनाब घाटी हो, पीर पंजाल क्षेत्र हो यारियासी, कठुआ,उधमपुर, जम्मू और सांबा हो… यह उनकी (भाजपा सरकार की) नाकामी को प्रतिबिंबित करता है और पार्टी को इसे स्वीकार कर जनता से माफी मांगनी चाहिए।’’ उमर ने उधमपुर पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुनील वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा के इतर उमर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का संदर्भ दिया जिन्होंने नेकां, कांग्रेस और पीडीपी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब भाजपा नेता जम्मू-कश्मीर में बोलते हैं तो हमें जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन जब वे केंद्र शासित प्रदेश से बाहर बोलते हैं तो पाकिस्तान को जिम्मेदार करार देते हैं।’’
नेकां उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘वे (भाजपा नेतृत्व) एक बात नहीं करते। अगर हम जिम्मेदार हैं तो फिर वे पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? आप जम्मू-कश्मीर की धरती से(आतंकवाद के लिए) हमें जिम्मेदार ठहरा रहे हो, इस प्रकार पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हो। वे विरोधाभासी बयान दे रहे हैं और जनता को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग रुख अपना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा लेकिन नेशनल कांफ्रेंस एक आवाज में बात करती है चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो या कहीं और। भाजपा ने नेकां के घोषणा पत्र की आलोचना की है। इस बारे में पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारे घोषणा पत्र की प्रशंसा करेंगे? वे हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और यह स्वभाविक है कि वे हमारे घोषणापत्र का विरोध करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देता हूं। हम छोटी क्षेत्रीय पार्टी है और जम्मू-कश्मीर से बाहर हमारा कुछ भी नहीं है फिर भी उन्होंने हमारे घोषणापत्र को पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है। शायद ही कोई केंद्रीय मंत्री या (भाजपा का) मुख्यमंत्री होगा जिसने हमारे घोषणा पत्र पर बात नहीं की हो। मैं भाजपा का शुक्रगुजार हूं।’’ उमर ने भाजपा नेतृत्व द्वारा उनका नाम लेकर निशाना बनाए जाने पर कहा, ‘‘ सत्ता से इतने लंबे समय से दूर रहने के बावजूद अगर प्रधानमंत्री या गृहमंत्री अपने भाषणों में मुझे याद कर रहे हैं तो इसका अभिप्राय है कि मैंने कुछ अच्छा किया है।’’ नेकां नेता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों में खराब प्रदर्शन की वजह से भाजपा घबराई हुई है। इससे पहले नेकां और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि भाजपा कह रही है कि अगर ‘‘ हम सरकार बनाते हैं तो आतंकवाद का सफाया कर देंगे।’’
अब्दुल्ला ने कहा ‘‘हमने 2014 से पहले जम्मू से आतंकवाद का सफाया कर दिया था लेकिन डबल इंजन की इस सरकार ने इसकी वापसी का रास्ता बनाया।’’ उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ वे कह रहे हैं कि तीर्थयात्रियों पर हमला होगा जबकि वास्तविकता यह है कि उनके शासन में ऐसे हमले हुए। फिर चाहे भाजपा-पीडीपी सरकार के दौरान अमरनाथ तीर्थ यात्रियों (जुलाई 2017 में कश्मीर में) पर हुआ हमला हो या (जून 2024) शिव खोरी जा रहे तीर्थयात्रियों पर हुआ हमला।’’ उन्होंने भाजपा पर जम्मू में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने , बेरोजगारी बढ़ाने और केंद्र शासित प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने के अलावा वे (भाजपा) कुछ नहीं करना जानते।’’ उन्होंने लोगों से विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मबजूत करने की अपील की।