BJP संविधान और आरक्षण के बारे में कांग्रेस के ‘झूठ’ को बेनकाब करेगी: Nayab Singh Saini
अंबाला । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए उसपर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे शीघ्र ‘बेनकाब’ करेगी। सैनी ने यहां भाजपा कार्यालय में अंबाला जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस ने यह कहकर झूठ फैलाने की कोशिश की कि संविधान एवं आरक्षण खत्म हो जायेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के कल्याण की कभी कोई योजना नहीं लायी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले 10 सालों मे लोगों को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं लायी है।
सैनी ने कहा कि कांग्रेस ‘झूठ फैलाकर’ मोदी सरकार के कामों को ‘दबाना’ चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस को अपनी झूठ की दुकान नहीं चलाने देंगे और वे उसे बेनकाब कर देंगे।’’ पानी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सहमति के मुताबिक दिल्ली को पर्याप्त पानी दे रहा है लेकिन दिल्ली सरकार के नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पास एक ऐसा नेता है जो ‘प्रधान सेवक’ केरूप में लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Post navigation
Posted in: