Breaking News

झारखंड में सत्ता में आने पर सरकारी क्षेत्र में 2.87 लाख से अधिक रिक्त पद भरेगी भाजपा: Shivraj Chauhan

बहरागोड़ा (झारखंड) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में यदि भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाती है तो राज्य में सरकारी क्षेत्र में खाली पड़े 2.87 लाख से अधिक पदों को भरा जाएगा। भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार अपने शासनकाल में नौकरियां देने में विफल रही है। झारखंड के पार्टी चुनाव प्रभारी चौहान ने कहा, ‘‘सरकारी क्षेत्र में 2.87 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। मैं वादा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हमारी सरकार पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सभी खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी देगी।” 
उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया। चौहान ने आरोप लगाया, ‘‘चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में झामुमो नीत सरकार ने भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा कराई जिसमें 15 युवकों की मौत हो गई। यह महज घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है।’’ उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन की सरकार में राज्य की ‘माटी, बेटी और रोटी’ सुरक्षित नहीं हैं। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘घुसपैठिए यहां लोगों की जमीन कब्जा रहे हैं। उन्हें राज्य से बाहर करने के बजाय हेमंत सोरेन सरकार उन्हें आमंत्रित करती है और उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ती है तथा उन्हें आधार कार्ड दिलाती है ताकि उनका वोट मिल सके। भाजपा यह बर्दाश्त नहीं करेगी। हम सत्ता में आए तो उन्हें झारखंड से बाहर कर देंगे।’’ चौहान ने कहा कि एक राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) भी बनाई जाएगी और अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार रेत लूटने में शामिल है। झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी भाजपा छह ‘परिवर्तन यात्राएं’ निकालेगी और लोगों से संपर्क साधेगी।

Loading

Back
Messenger