Breaking News

BJP कार्यकर्ताओं की हत्या, पुलिस ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पिछले दिनों राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हत्या के बाद बस्तर क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि वह भ्रमण से पहले आवागमन की सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया कि
राजनीतिक दलों को सुरक्षा मापदंड के संदर्भ में अवगत कराने के लिए बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत सभी जिला मुख्यालयों में जिला दण्डाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को राजनीतिक दलों की एक बैठक आयोजित की।

सुंदरराज ने बताया कि बैठक में कानून, सुरक्षा व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक पदाधिकारियों के भ्रमण के दौरान पालन किए जाने वाले सुरक्षा मापदंड के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा गया कि वह संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आवागमन की सूचना समय पूर्व पुलिस को दें, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के जरूरी उपाय किए जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले वर्षों में जिस तरह से माओवादियों के प्रभाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया है उससे माओवादी बौखला गए हैं। इसके कारण वह निहत्थे लोगों को निशाना बना रहे हैं।
सुंदरराज ने कहा कि माओवादियों की इस चुनौती का सामना करते हुए और बेहतर रणनीति के तहत सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।

बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने इस महीने की पांच तारीख को भारतीय जनता पार्टी के आवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी थी। वहीं नारायणपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नक्सलियों ने बीते शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में हितामेटा गांव निवासी 43 वर्षीय पूर्व सरपंच रामधर आलमी की हत्या कर दी थी।

Loading

Back
Messenger