Breaking News

BJP का सवाल, सिसोदिया बतायें की क्या 30 लाख की सख्त बड़ी जमानत राशि असाधारण नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज जेल से सशर्त जमानत पर छूटे मनीष सिसोदिया के लिए आयोजित स्वागत समारोह में जिस बड़बोलेपन से आम आदमी पार्टी नेताओं ने भाषणबाज़ी की उसका जवाब उन्हे दिल्ली की जनता जनवरी 2025 के विधानसभा चुनाव में देगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली की जनता संजय सिंह एवं मनीष सिसोदिया से जानना चाहती है की क्या यह सच नही की उनको हफ्ते में दो दिन सुबह 10 बजे थाने में हाज़िरी और 24 घंटे फोन लोकेशन चालू रखने जैसी असमान्य शर्तों पर जमानत दी गई है? सिसोदिया एवं संजय सिंह जवाब दें क्या 30 लाख की जमानत एक असाधारण रूप से सख्त बड़ी जमानत राशि नही है ?
 

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया जेल से तो बाहर आ गए, क्या फिर से बन पाएंगे उपमुख्यमंत्री? संवैधानिक बाधाओं को पार करना बड़ी चुनौती

सचदेवा ने कहा है की जमानत का जश्न मना रही आम आदमी पार्टी को ध्यान रखना चाहिए की उनके प्रेरणा स्रोत लालू यादव को भी चारा घोटाले में जमानत मिली थी फिर 2016 में लम्बी सज़ा भी मिली थी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कराने का सपना देखने वाले “आप” नेता यह याद रखें की दिल्ली वालो ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में जिस तरह उनका “केजरीवाल को जेल पर वोट की चोट” का नारा नकार दिया था अब उसी तरह विधानसभा चुनाव में “आप” के भाजपा की जमानत जब्त करने के नारे को ना सिर्फ नकारेगी बल्कि अधिकांश “आप” प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवायेगी।

Loading

Back
Messenger