Breaking News

गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट में धमाका, ब्लास्ट की सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने

पंजाब के अमृतसर में शनिवार की देर रात हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ है। ये विस्फोट देर रात 12 बजे के आसपास हुआ है। इस विस्फोट के कारण सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए और चारों तरफ फैल गए। इस धमाके में कई लोग घायल हुए है। वहीं अचानक देर रात हुए विस्फोट के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
 
जानकारी के मुताबिक घटना में कांच लगने से पांच से छह श्रद्धालु घायल हो गए है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये हादसा है। वहीं सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है जिसमें ब्लास्ट होते हुए दिख रहा है। वहीं ब्लास्ट के बाद चिंगारियां और धुआं भी निकल रहा है।
 
पुलिस के मुताबिक हेरिटेज स्ट्रीट के पास मिठाई की दुकान में चिमनी के फटने के कारण धमाका हुआ। शुरुआत में अचानक हुए इस हमले के कारण संभावना जताई गई कि ये आतंकवादी हमला है हालांकि जांच में ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।
 
इस मामले पर पुलिस ने कहा कि ये आतंकी घटना नहीं है। फोरेंसिक विभाग की टीमें इस घटना की जांच में जुट गुई है। फोरेंसिक टीमों ने घटना स्थल से सैंपल इकट्ठा किया है। इन सैंपल की जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे हुई है। पुलिस ने साफ किया है कि ये विस्फोटक घटना नहीं है क्योंकि शुरुआती जांच में घटना स्थल से सिर्फ कांच के टुकड़े मिले है। अगर ये विस्फोट प्लांट किया गया होता तो विस्फोटक के निशान भी मिलते मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पुलिस ने ये भी बताया है कि ये हमला नहीं हादसा था। वहीं पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना की जांच जारी है। पुलिस ने श्रद्धालुओं और जनता से अपील की है कि घबराने की जरुरत नहीं है। 

Loading

Back
Messenger