Breaking News

BMVSS के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र राज मेहता का निधन

जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और फिलीपीन के मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक के वरिष्ठ विशेषज्ञ वीरेन्द्र राज मेहता का दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। संस्थान ने यह जानकारी दी।
उने परिवार में शिक्षाविद पुत्र डॉ. शैलेन्द्र राज मेहता और पुत्री संध्या है।मेहता का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जायेगा।

बीएमवीएसएस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वीरेन्द्र राज मेहता की पत्नी विमला मेहता हिन्दी की लेखिका और उपन्यासकार थीं।
मेहता मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले थे और बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में उन्होंने डिग्री हासिल की और भारतीय रेल से जुडे। उन्हें वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
बयान के अनुसार वीरेन्द्र राज मेहता के प्रयासों से ही फिलीपीस की राजधानी मनीला में जयपुर फुट केन्द्र की स्थापना हुई।

फिलीपीन के विकलांगों की सेवा के प्रशंसनीय कार्य पर वहां की संसद (हाउस आफ रेप्रेसेंटेटिव) में वर्ष 2010 में उनका सम्मान किया गया और उन्हें मनीला शहर के मानद नागरिक का दर्जा दिया गया।
बयान के मुताबिक वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फिलीपीन यात्रा के दौरान जयपुर फुट के विशेष शिविर का मनीला में निरीक्षण किया।इस शिविर में 757 फिलीपीन के दिव्यांगों की सहायता की गई।
मेहता के निधन पर जयपुर स्थित बीएमवीएसएस में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था प्रमुख डी आर मेहता, संस्था के सचिव भूपेन्द्र राज मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर के अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।

Loading

Back
Messenger