Breaking News

Telangana Election के लिए BRS ने जारी किया मैनिफेस्टो, जनता के लिए तोहफों की झड़ी लगाई

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके बाद अब सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति ने रविवार 15 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं।
 
पार्टी के इस घोषणा पत्र के मुताबिक सभी योग्य परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य की जनता के लिए रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 से बढ़कर 16,000 रुपए तक किए जाने का ऐलान किया गया है। 
 
इस्लामी घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी 6000 रुपये तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है। तेलंगाना में बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे आने वाली परिवारों को बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा। जनता को सरकार ने पांच लाख रुपये तक का बीमा दिए जाने की सुविधा दी है। इसके अलावा बरस शहर परिवार को 10 लख रुपए की अनुदान की दलित बंधु योजना को भी जारी रखेगा। वही घोषणा पत्र के मुताबिक आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्य श्री भीम योजना का कवरेज भी सरकार ने बढ़कर 15 लाख करने का फैसला किया है।
 
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कर ने कहा कि रायथु बंधु मैं हर वर्ष 16000 रुपए प्रति एकड़ का लाभ दिया जाएगा। वही बीपीएल कार्ड धारकों के लिए पांच लाख रुपये का बीमा योजना ऑफिस यदि प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक किस योजना का लाभ है राज्य के 93 लाख परिवारों को मिलेगा।
 
आने वाले समय में सरकार हैदराबाद में एक लाख घरों का निर्माण कराएगी जो 2 बीएचके फ्लैट्स के तौर पर होगा जहां उन्हें घर मिलेगा जिनके पास जमीन नहीं है। इस योजना को ग्रह लक्ष्मी योजना नाम दिया गया है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हर राशन कार्ड धारकों को चावल देने के लिए तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना को बंद नहीं किया जाएगा यह योजना आगे भी जारी रहेगी। राव ने दावा किया है कि पिछले घोषणा पत्र की 99% योजनाओं को सरकार ने पूरा किया है।

Loading

Back
Messenger