Breaking News

BSEB 12th Result 2023: कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित, 62.06 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बुधवार को साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। जो लोग कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने अंक चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस साल इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 56,435 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल 56,061 छात्रों के लिए परिणाम तैयार किया गया है, क्योंकि 376 विद्यार्थी स्क्रूटिनी के तहत पास हुए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Tspsc Paper Leak: PSC परीक्षा में ChatGPT से करवाई गई नकल, जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे

62.06 प्रतिशत छात्र पास
कुल 34,792 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 62.06 प्रतिशत हो गया है। आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 63.51 प्रतिशत और कॉमर्स में 71.65 प्रतिशत है। साइंस में छात्रों का पास प्रतिशत 60.46 फीसदी रहा है। ये परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो मुख्य इंटर परीक्षा में दो विषयों तक सफल नहीं हुए थे। साथ ही साथ यह परीक्षा उनके लिए भी था जो फरवरी में मुख्य परीक्षा (विशेष परीक्षा) में चूक गए थे। बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा में 50,236 छात्र उपस्थित हुए थे और 31,368 उत्तीर्ण हुए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: इस सूरज की चमक के आगे सब पड़े फीके, दोनों पैर और एक हाथ नहीं, बावजूद इसके पास की UPSC परीक्षा

बिहार बोर्ड बीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023 21 मार्च को घोषित किया गया था। बीएसईबी इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक राज्य भर के 1,464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल, कुल पास प्रतिशत 83.70 प्रतिशत रहा है। छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।  वेबसाइट पर ही छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger