Breaking News

Budget 2023 की हल्वा सेमेरमी के साथ हुई शुरुआत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बांटा हलवा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण की शुरुआत हुई है। पारंपरिक हलवा सेरेमनी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में इसका आयोजन किया। इस दौरान मंत्रालय के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी को पूरा किया है। इस हलवा सेरेमनी के मौके पर वित्त राज्यमंत्री डॉ. भगवत किशनराव कराड़ भी मौजूद रहे। इस वर्ष एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बीते दो वर्षों की तरह 2023-24 का बजल भी कागज रहित या पेपरलेस रूप से दिया जाएगा।
 
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट पर बताया था कि बजट दस्तावेज एक फरवरी को निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट भाषण पूरा होने के बाद इस बजट भाषण को यूनियन बजट मोबाइल एप पर उपलब्ध कराया जाएगा। ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
 
अब होगी छपाई की शुरुआत
वित्त मंत्रालय में अब एक फरवरी को बजट पेश होगा। इस हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट डॉक्टूमेंट्स की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हलवा सेरेमनी के आयोजन के बाद बजट से संबंधित कागजों की गोपनियता को बनाए रखने के लिए वित्त मंत्रालय के 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों को बजट पेश होने तक मंत्रालय के तहखाने में बंद रहना होता है। बडट पेश होने तक उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है।

Loading

Back
Messenger