Breaking News

Rajasthan: भारत में भी छिन गई सिर से छत, पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर चला बुलडोजर, कलेक्टर टीना डाबी ने दिया था आदेश

राजस्थान के जैसलमेर में आईएएस टीना डाबी के निर्देश पर पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों के घरों पर कथित तौर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, शहरी सुधार ट्रस्ट (यूआईटी) द्वारा 50 से अधिक अस्थायी घरों को अतिक्रमण माना गया था, और उन्हें बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस, कुर्सी और कलह: राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल और अब कर्नाटक, सत्ता की मलाई पर दावेदारी की लड़ाई बेहद पुरानी हो गई

कार्रवाई ने 150 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को अब खुले आसमान के सामने छोड़ दिया है। इस बीच, जिला प्रशासन ने दावा किया है कि विस्थापितों ने जैसलमेर में अमर सागर झील के किनारे अवैध रूप से घर बना लिए थे, जिससे झील में पानी का प्रवाह रुक गया था। फैसले के बचाव में आईएएस टीना डाबी ने कहा कि कार्रवाई अमरसागर के ग्राम प्रधान और मोहल्ले में रहने वाले निवासियों से प्राप्त शिकायतों के जवाब में की गई थी।

इसे भी पढ़ें: पायलट-गहलोत के ‘घमासान’ पर खड़गे की पैनी नजर, कर्नाटक का मसला हल करने के बाद आएगी राजस्थान की बारी

टीना डाबी ने यह भी कहा कि शरणार्थियों को जमीन खाली करने के लिए पूर्व सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने पालन करने से इनकार कर दिया। अब तक कुल 28 अतिक्रमण साफ किए जा चुके हैं। उपरोक्त कार्रवाई के पीड़ितों में से एक, पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए किशनराज भील ने कहा कि न केवल उन्हें पाकिस्तान से निकाल दिया गया, बल्कि अब भारत में उनके घरों को भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कल्ला कोल्हू भील बस्ती को पूरी तरह से उजाड़ दिया गया. हम पाकिस्तान में तबाह होकर भारत आए और अब यहां भी बर्बाद हो गए हैं।

Loading

Back
Messenger