Breaking News

Madhya Pradesh : बंद रेलवे फाटक तोड़ चलती ट्रेन से टकराई कार, चालक की मौत

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक कार बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए चलती ट्रेन से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा शनिवार आधी रात के आसपास जैथारी इलाके में हुआ। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि कार बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई। जैथारी थाने के निरीक्षक पीसी कोल ने बताया कि कार चालक की पहचान नरेन्द्र वर्मा के रूप में हुई है, उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
 

इसे भी पढ़ें: BJP ने ‘400 पार’ का नारा दिया ताकि लोग नहीं पूछें कि पेट्रोल क्यों है 100 पार : Kanhaiya Kumar

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को पटरी से हटाया गया। साहू ने कहा कि इस हादसे में ट्रेन में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि कार के टकराने से ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसे बदलने के बाद हीराकुंड एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से आगे बढ़ी। कोल ने बताया कि घायल की पहचान परमेश्वर साहू के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का निवासी है। हादसे के बाद उसे एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ले जाया गया।

Loading

Back
Messenger