Breaking News

Cash-for-query Row: Mahua Moitra पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश, विपक्ष का हंगामा

लोकसभा की आचार समिति ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर अपनी रिपोर्ट पेश की। पैनल के प्रमुख, भाजपा सांसद विजय सोनकर ने रिपोर्ट पेश की। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: Live-In Relationship पर रोक लगाने की उठी मांग, विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

 

एथिक्स पैनल की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये मामला काफी समय से चल रहा है। इससे देशभर में गलत संदेश जा रहा है। यह सरकार बदले की राजनीति क्यों करती है? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बात तो अच्छी करते हैं लेकिन समझ नहीं आता कि उनकी कथनी और करनी में इतना अंतर क्यों है। इतनी बड़ी गलती क्या हो गई कि सदन से निलंबन की नौबत आ गई? क्या वे सदन में सबके सामने उनसे नहीं पूछ सकते…यह तानाशाही लगती है। 
 

इसे भी पढ़ें: MP में BJP का मिशन-29 का आगाज, मेगा जीत के बाद फिर मैदान में शिवराज, कमलनाथ के गढ़ में हुंकार

 

इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने ‘वस्त्रहरण’ शुरू कर दिया है और अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे। इसका जवाब देते हुए बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो यह किसी पार्टी के बारे में नहीं है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए…राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ अन्यथा देश की 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सवालों के घेरे में आ जायेंगे। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द फैसला हो और कार्रवाई हो। 

Loading

Back
Messenger