केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तिहाड़ जेल और दिल्ली की अन्य जेलों से कथित रूप से संचालित जबरन वसूली रैकेट की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने 30 अगस्त को एक विशेष अदालत से जेल में चंद्रशेखर से पूछताछ करने की अनुमति ली थी। चंद्रशेखर धन उगाही के विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है।
प्रारंभिक जांच यह पता लगाने का पहला कदम है कि आरोपों में प्रथम दृष्टया नियमित प्राथमिकी दर्ज करने के लिए साक्ष्य है या नहीं।
अधिकारियों ने बताया कि चंद्रशेखर ने 11 मार्च 2022 को अपने वकील के माध्यम से सीबीआई निदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तत्कालीन जेल महानिदेशक संदीप गोयल पर जबरन वसूली और जान को खतरा होने का आरोप लगाया गया था।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों गोयल और तत्कालीन एआईजी मुकेश प्रसाद ने सुरक्षा और सुविधा के नाम पर दिसंबर 2019 से जून 2022 के बीच विभिन्न किस्तों में उनके करीबियों से 12.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उसने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से जबरन वसूली रैकेट का खुलासा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि तत्कालीन जेल महानिदेशक ईओडब्ल्यू में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर चुके थे।