Breaking News

Pulwama पर बड़ा दावा करने वाले सत्यपाल मलिक को CBI का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। कभी जम्मू कश्मीर आतंकी घटना को लेकर बयान सामने आता है तो कभी किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मध्यस्थता की बात कह डालते हैं। लेकिन अब सत्यपाल मलिक सीबीआई की तरफ से समन मिलने को लेकर चर्चा में हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा है। उन्हें एजेंसी ने 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। इस संबंध में सीबीआई ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: खारघर की घटना पर आक्रामक हुए शरद पवार, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी की तरफ से जम्मू कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें बुलावा भेजा है। मलिक की तरफ से दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। सीबीआई की तरफ से पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में भी उनके पूछताछ की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: कभी मोदी को बताया कश्मीर के लिए बेस्ट PM तो राहुल को जूतों से पिटाई करवाने की बात कह डाली, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को कितनी गंभीरता से लिया जा सकता है?

हाल ही में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर अपने दावे से सनसनी मचा दी थी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में थे, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और प्रधानमंत्री ने उनसे कुछ खामियों पर चुप रहने को कहा था। 

Loading

Back
Messenger