Breaking News

लोकसभा में केंद्र सरकार ने बताया, UAPA के तहत 17 संगठनों को घोषित किया गया गैरकानूनी, देखें पूरी सूची

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया कि वर्तमान में 17 संगठनों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी संघों के रूप में गृह मंत्रालय (एमएचए) की सूची में नामित किया गया है। राय ने एक लिखित उत्तर में देश में उक्त अवैध संगठनों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार किसी भी संगठन को गैरकानूनी संघ घोषित कर सकती है जो पूरे देश पर लागू होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: क्या तेलंगाना से चुनावी मैदान में उतरेंगे Rahul Gandhi, CPI के खाते में जा सकती है वायनाड लोकसभा सीट

– स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)
– यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
– नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
– मैतेई चरमपंथी संगठन, अर्थात्-
                (i) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और इसकी राजनीतिक शाखा, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ)
                (ii) यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) और इसकी सशस्त्र शाखा, मणिपुर पीपुल्स आर्मी (एमपीए)
                (iii) पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपाक (PREPAK) और इसकी सशस्त्र शाखा, ‘रेड आर्मी’।
                (iv) कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) और उसकी सशस्त्र शाखा, जिसे ‘रेड आर्मी’ भी कहा जाता है
                (v) कांगलेई याओल कनबा लुप (KYKL)
                (vi) समन्वय समिति (कोरकॉम) और
               (vii) एलायंस फॉर सोशलिस्ट यूनिटी कांगलेइपाक (एएसयूके)
– ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ)
– नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी)
– हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC)
– लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE)
– नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) [एनएससीएन (के)]
– इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ)
– जमात-ए-इस्लामी (जेईआई), जम्मू और कश्मीर
– जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (मोहम्मद यासीन मलिक गुट)
– सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)
– पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी या सहयोगी या फ्रंट जिनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ), नेशनल वुमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन शामिल हैं। 
– जम्मू और कश्मीर डेमोक्रेटिक फ़्रीडम पार्टी (JKDFP)
– मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/ (एमएलजेके-एमए)
– तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू और कश्मीर (TeH)

Loading

Back
Messenger