Breaking News

Rajyasabha में सभापति जगदीप धनखड़ का स्वागत, पीएम मोदी बोले- जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हैं उपराष्ट्रपति

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज राज्यसभा के सभापति के तौर पर जगदीप धनखड़ का भी पहला दिन है यही कारण है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर का स्वागत किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। इस दौरान राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी एक किसान परिवार से आते हैं। देश की सेवा में आपने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में मुझे खुशी है कि सदन को आप जैसा सक्षम और प्रभावी सभापति मिला है। 
 

इसे भी पढ़ें: Winter session से पहले बोले PM, उम्मीद है सभी दल सदन चलाने में सहयोग देंगे, हो-हल्ला से कई सांसद मायूस

उपराष्ट्रपति जदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यभार संभाला है। मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे उप राष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संसद सत्र ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और जब भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। 
 

इसे भी पढ़ें: Parliament: बुधवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, सरकार ने कहा- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष की है यह रणनीति

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आदरणीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी एक आदिवासी समुदाय से आती हैं। उनसे पहले, हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों से थे और अब, हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं। हमारे उपराष्ट्रपति को कानूनी मामलों का भी बहुत ज्ञान है। मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में राज्यसभा अपनी विरासत को न केवल आगे बढ़ाएगी अपितु नई ऊंचाई भी देगी। मैं पूरे सदन और देश की तरफ से आदरणीय सभापति जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी संसद सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आसानी और जिम्मेदारी से हासिल करने में दुनिया की पथप्रदर्शक बनेगी। राज्यसभा देश की सबसे बड़ी ताकत है। हमारे कई प्रधानमंत्रियों ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में काम किया है। 

Loading

Back
Messenger