Breaking News

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, रविवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले को भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया। कांग्रेस नेता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा, ‘यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं। यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं, इसमें सच्चाई नहीं होती…लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है।’
 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार… Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में एक भारतीय वायुसेना कर्मी की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वायुसेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना के पैरा कमांडो की अलग-अलग टीम को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है और हमले के संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Loading

Back
Messenger