पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रसायन फैक्टरी में आग लगने की घटना में घायल हुए दो लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कच्चे तेल के उत्पादन वाली इकाई में बुधवार दोपहर को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बारासात में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
इस घटना में एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी।