Breaking News

Chhattisgarh : इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मलांगेर क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य भीमा उर्फ पवन माड़वी (28)और उसकी पत्नी प्लाटून नंबर 31 की सदस्या विमला मड़काम (25)ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सली भीमा पर पांच लाख रुपये तथा विमला मड़काम पर दो लाख रुपये का इनाम था।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दंपति ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर तथा नक्सली नेताओं के व्यवहार से तंग आकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला और बारूदी सुरंग में विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दंपति को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 193 इनामी सहित कुल 861 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Loading

Back
Messenger