Breaking News

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में स्लैब बिछाने के दौरान लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपराह्व करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब बिछाई जा रही थी कि तभी लिंटर टूटकर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री को साइट से हटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मजदूर अब भी फंसा हुआ है या नहीं।

Loading

Back
Messenger