Breaking News

मुख्यमंत्री Ashok Gehlot और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को अलवर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मरीज सामने आये हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं।
गहलोत ने ट्वीट किया, मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं।

डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’’
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, कोविड जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और चिकित्सकों की मैं पूरी तरह पृथक-वास में हूं।’’
राजे ने आगे कहा, जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपनी जांच करानी चाहिये और सावधानी बरतनी चाहिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए और अलवर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।
राज्य में पाये गये 29 नये कोरोना संक्रमित मरीजों में राजधानी जयपुर में 9 मरीज, बीकानेर-अजमेर में 5-5, चूरू-गंगानगर-राजसमंद-टोंक में 2-2, नागौर और उदयपुर में एक एक मरीज शामिल है। वहीं राज्य में 189 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज उपचाराधीन है और 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है।

Loading

Back
Messenger