Breaking News

Nitish Kumar से केन्द्रीय मंत्री Chirag Paswan ने की मुलाकात, Bihar में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाओं पर की चर्चा

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली बार मुलाकात की। पासवान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
हाजीपुर से सांसद पासवान ने लिखा, ‘‘वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व की नियमावलीयों में संशोधन करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत के तहत दफादार/चौकीदार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान करते हुए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया गया था, जिसके तहत 2023 तक दफादार/चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है। पूर्व से सेवानिवृत एवं सेवानिवृत होने वाले दफादारों/चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वेच्छिक सेवानिवृत के शेष आश्रितों को नियुक्ति पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है जो चिंताजनक विषय है। मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए।’’
 

इसे भी पढ़ें: Kulgam में आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में Indian Army के दो जवान शहीद, छह आतंकवादी भी मारे गए

पासवान ने लिखा, ‘‘इन दिनों बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष चिंताएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्यवाई की जाएगी।’’
 

इसे भी पढ़ें: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लोगों का उत्साह,उत्कृष्ट कार्य हमारी सबसे बड़ी ताकत: PM Modi

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सूत्रों ने कहा कि पासवान ने बुधवार को होने वाले रूपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुमार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। यह उपचुनाव विधायक बीमा भारती के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हो रहा है। कुमार ने जद(यू) से कमलाधर प्रसाद मंडल को इस सीट से टिकट दिया है। पासवान रविवार दोपहर एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भी होंगे।

Loading

Back
Messenger