Breaking News

Bihar: सस्पेंस खत्म! चिराग पासवान ने जारी की सभी 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, चाचा पशुपति भी बोले- हम NDA के साथ

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जो कुछ हफ्तों में होने वाले हैं। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में जिन अन्य लोगों का नाम शामिल है उनमें जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से वीणा देवी शामिल हैं। बिहार में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होगा।
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: हो गई सुलह, नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, मुस्कुराते दिखे CM, जीत का भरा दम

सात चरण का लोकसभा चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी अभ्यास, 19 अप्रैल को शुरू होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बोली लगा रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वह एनडीए के साथ ही। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी पार्टी आरएलजेपी एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: बिहार NDA में लीड एक्टर कैसे बने चिराग पासवान, कहां चूक गए पशुपति पारस

आपको बता दें कि एनडीए में सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस ने मोदी सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। उनके महागठबंधन के साथ जाने की चर्चा थी। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ हाथ मिलाने की संभावना को लगभग खारिज करते हुए मंगलवार को अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के विभाजन के लिए उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमख पासवान समर्थकों के साथ होली मनाने के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को उस एक निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने के अवसर के रूप में देख रहे हैं, जिस दौरान ‘‘कई लोगों ने मेरे राजनीतिक अवसान की पटकथा लिखी थी।’’ 

Loading

Back
Messenger