Breaking News

कोकरनाग से बीजेपी प्रत्याशी Choudhary Roshan Hussain ने अपनी जीत का जताया भरोसा

जम्मू कश्मीर में लगभग 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां की कोकरनाग सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे चौधरी रोशन हुसैन से हमारी रिपोर्टर ने खास बातचीत की। 
इस दौरान भाजपा नेता रोशन हुसैन ने बताया कि एक दौर में राज्य में बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिलते थे लेकिन इस चुनाव में प्रत्येक सीट से कम से कम 10-10 दावेदार पहले से ही मौजूद थे। जो पार्टी की नीतियों पर भारतीय जनता पार्टी पर लोगों के बढ़ रहे भरोसे को दिखाता है। जिसके कारण इस बार जम्मू कश्मीर में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलेगा। पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में कश्मीर में एक भी उम्मीदवार खड़ा ना करने को उन्होंने पार्टी आला कमान का फैसला करार देते हुए कहा कि भाजपा राज्य में पहले सिर्फ चुनावी स्थिति को जानना चाहती थी।
रोशन हुसैन ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में बढ़ रहा मतदान बीजेपी के पिछले 10 साल के बेहतर शासन पर अपनी मोहर लगा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तारीफ करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि इससे निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत हद तक बड़ा है, जिससे इस चुनाव में पार्टी को बड़ा फायदा होगा। 
राज्य में कई बड़े अफसरों को लेकर रोशन हुसैन ने कहा कि वे कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी इस चुनाव में बड़े पैमाने पर मदद कर रहे हैं। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हमेशा से राज्य के लोगों के साथ छल कपट किया है, इसीलिए वे अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में इस समय कानून व्यवस्था बेहतर है, कहीं भी कोई पत्थरबाजी जैसी घटनाएं नहीं हो रही हैं। जिससे राज्य अब आतंकवाद मुक्त होकर पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसी प्रकार की शांति के लिए लोग बीजेपी का समर्थन भी कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger