Breaking News

Christmas 2023: Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

क्रिसमस का त्योहार सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर जश्न होने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रिसमस के लिए कई कार्यक्रम की योजना बनाई जा चुकी है। माना जा रहा है कि क्रिसमस के त्यौहार को देखते हुए कई जगहों पर लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए रास्ते सुझाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्सन किया है, ताकि जनता को जाम की परेशानी से जूझना ना पड़े। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए जरूरी है कि आम लोगों ट्रैफिक रूट का पालन करें और भारी भीड़ में जाने से बचे। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि क्रिसमस समारोह के कारण, दिल्ली में चर्चों के पास विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी होगी।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आरएमएल से गोल डाक खाना, अशोक रोड पर पटेल चौक से गोल डाक खाना, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस से बाबा खड़क सिंह मार्ग तक रूट डायवर्ट रह सकता है। दिल्ली पुलिस की माने तो बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, चर्च रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, पटेल चौक पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए।

नोएडा में इस समय तक खुलेंगी शराब की दुकान
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस डे और नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है।  

Loading

Back
Messenger