केरल में सिनेमाघर मालिक विवादित हिंदी फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ के प्रतिकूल प्रचार से बेफिक्र हैं। यह फिल्म शुक्रवार को राज्य के 30 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सिनेमाघर मालिकों ने कहा कि जबरदस्त प्रतिकूल प्रचार के बावजूद फिल्म के लिए बुकिंग औसत रही।
मल्टीप्लेक्स सहित कोच्चि में आठ थिएटर चलाने वाले सुरेश शेनॉय ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हमें फिल्म के खिलाफ किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन की संभावना नहीं है।’’
शेनॉय ने कहा कि उनके सिनेमाघरों को फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ की औसत बुकिंग मिली है, जैसा कि ‘‘इस तरह की छोटी हिंदी फिल्म से अपेक्षा की जाती है।’’
तिरुवनंतपुरम में मल्टीप्लेक्स ‘एरियलप्लेक्स’ के मालिक जॉय पिल्लई ने कहा, ‘‘यह एक छोटी हिंदी फिल्म है। कोविड के बाद, हिंदी फिल्मों के लिए दर्शकों की संख्या कम ही रही है। फिल्म ‘‘पठान’’ एकमात्र अपवाद रही।’’
शेनॉय और पिल्लई दोनों का यह भी मानना है कि यदि राजनीतिक दलों और संगठनों की आलोचना के कारण प्रतिकूल प्रचार नहीं होता, तो फिल्म को आम तौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता।
इस बीच, केरल में फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ के वितरण से जुड़े ‘ई-4 एंटरटेनमेंट’ के मुकेश मेहता ने कहा कि फिल्म को राज्य भर में लगभग 20-30 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा क्योंकि यह एक हिंदी फिल्म है, जिसके दर्शकों की संख्या राज्य में अधिक नहीं है।
यह फिल्म केरल में हिंदू महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित कर उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल किए जाने के आरोपों पर आधारित है।