Breaking News

Crime Drama Series Money Heist का हवाला देते हुए PM Modi ने साधा Congress और Dheeraj Prasad Sahu पर निशाना

झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने नया इतिहास रच दिया है। आजाद भारत में वह ऐसे पहले सांसद हो गये हैं जिसके घर से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा भ्रष्टाचार की कमाई नकद मिली है, आजाद भारत में यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल के नेता के यहां से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिली है, आजाद भारत में धीरज प्रसाद साहू पहले ऐसे सांसद हो गये हैं जिनके घर से मिली रकम कई बैंक ब्रांचों में रहने वाली नकदी से ज्यादा है। यही नहीं, आयकर विभाग के इतिहास में भी यह नया रिकॉर्ड है कि उसे एकल छापेमारी में इतनी बड़ी संख्या में नकदी, जेवरात और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद हुए। नकदी की चूंकि गिनती जारी है इसलिए हो सकता है कि जब तक आप यह रिपोर्ट देखें तब तक यह आंकड़ा कुछ और हो जाये।
इस बीच, जनता के धन की इस लूट और कांग्रेस की इस काली कमाई को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं तो गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को संसद में प्रखरता से उठाया था। भाजपा ने मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की भी इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करवा कर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि यह पैसा लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए इकट्ठा किया जा रहा था। देखा जाये तो भाजपा के तेवरों से साफ है कि वह धीरज प्रसाद साहू के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को आसानी से छोड़ने वाली नहीं है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया है।

इसे भी पढ़ें: Congress MP के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना, PM बोले- जनता से लूटे गए पैसे की पाई-पाई लौटानी होगी, यह मोदी की गारंटी है

हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया भाजपा की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए उस वीडियो के जवाब में आई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साहू की तस्वीरें और झारखंड के सांसद से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे के दौरान बरामद नकदी के ढेर दिखाई दे रहे है। वीडियो में राहुल गांधी को नोटों के ढेर पर लेटे दिखाया गया है। भाजपा ने वीडियो के साथ लिखा ‘कांग्रेस प्रस्तुत करती है मनी हाइस्ट’ जबकि पृष्ठभूमि में क्राइम सीरिज का लोकप्रिय शीर्षक गीत बज रहा है। हम आपको बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश ड्रामा सीरिज है जिसकी कहानी के केंद्र में डकैती है। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में ‘मनी हाइस्ट’ कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं।’’ हम आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने धीरज प्रसाद साहू के घर से मिली करोड़ों की नकदी को लेकर एक पोस्ट की थी। उन्होंने एक खबर साझा करते हुए पोस्ट में कहा था, ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें.. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।”
इस मुद्दे पर संसद में कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अभी अभी झारखंड में एक सांसद के यहां इतना कैश मिला कि बैंक के कैशियर कह रहे हैं कि इतना कैश मैंने नहीं देखा। अमित शाह ने कहा था कि गिनते गिनते पांच दिन हो गए, 27 मशीनें गरम हो गईं, लेकिन घमंडिया गठबंधन ने इस पर न तो टिप्पणी की है और न ही सांसद को निलंबित किया है।

Loading

Back
Messenger