Breaking News

राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह मंगलवार को बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है।

18 फरवरी को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर व जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
इस दौरान राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.9 डिग्री व 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Loading

Back
Messenger