Breaking News

Delhi Elections 2025 । चुनाव लड़ने के लिए चाहिए चंदा, CM Atishi ने दिल्ली की जनता से की ये अपील

अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने जनता से उनके लिए क्राउड फंडिंग के जरिए डोनेशन देने की अपील की है। इसके लिए आतिशी और आम आदमी पार्टी ने एक लिंक भी जारी किया है। इस लिंक पर जाकर दिल्ली की जनता आतिशी को 100, 1000 या फिर इससे ज्यादा रुपए का डोनेशन देकर चुनाव लड़ने में मदद कर सकती है।

रविवार को आतिशी ने दिल्ली की जनता से उनके लिए क्राउड फंडिंग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम करते हैं। हमने पिछली बार भी देश और दिल्ली की जनता से मदद मांगकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी हम जनता के समर्थन और मदद से चुनाव लड़ रहे हैं।’
दिल्ली की सीएम ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए भरपूर फंडिंग चाहती हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है और मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक कोई भी राशि दे सकते हैं जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगी। एक सीएम एक लिए इतनी छोटी रकम गलत तरीके से जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर हम इसे गलत तरीकों से इकट्ठा करेंगे तो इसमें एक दिन भी नहीं लगेगा, लेकिन अगर भ्रष्ट आचरण से पैसा ले लिया जाए तो वही बुनियादी ढांचा ढह जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आतिशी ने जनता से कहा, ‘पिछले 5 सालों में, आप विधायक, मंत्री और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे साथ खड़े रहे हैं। आपके आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता। एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में करियर की कल्पना करने में सक्षम बनाया है – एक ऐसा रास्ता जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी। अब, जब हम एक और चुनाव अभियान का सामना कर रहे हैं, मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की आवश्यकता है। कृपया मेरे क्राउडफंडिंग अभियान में योगदान दें।’
 

इसे भी पढ़ें: असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645  महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

Loading

Back
Messenger