प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता रिमोट कंट्रोल के जरिए पंजाब सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अपने दम पर कोई भी निर्णय नहीं ले सकते। गुरदासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पंजाब को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से शासित किया जा रहा है। दिल्ली के दरबारी पंजाब पर शासन कर रहे हैं। पंजाब के सीएम अपने दम पर एक भी निर्णय नहीं ले सकते। अपनी सरकार चलाने के लिए नए आदेश लेने के लिए तिहाड़ जेल जाएंगे। 1 जून के बाद भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे?
इसे भी पढ़ें: बाहरी लोग पंजाब में न खरीद सकें जमीन, कांग्रेस के कानून लाने वाली मांग पर भड़के जाखड़, कहा- ये विघटन की बात करते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब इंडी गठबंधन के असली चेहरों को जानता है। इस इंडी गठबंधन के हाथों पंजाब को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। विभाजन, अस्थिरता, उग्रवाद, पंजाब के भाईचारे पर हमला और उसकी आस्था पर हमला। उन्होंने पंजाब में अलगाववाद को हवा दी और दिल्ली में सिखों का नरसंहार किया। जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में थी तब तक उसने दंगाइयों को पनाह दी। यह मोदी ही हैं जिन्होंने 1984 केस की फाइलें दोबारा खुलवाईं। यह मोदी ही हैं जिन्होंने आरोपियों के लिए सजा सुनिश्चित की।
इसे भी पढ़ें: PoK को लेकर BJP के दावों को Shashi Tharoor ने बताया चुनावी जुमला, ओवैसी ने पूछा- 10 साल क्या किया?
नरेंद्र मोदी ने कहा कि झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से आपातकाल का पाठ भी अच्छे से सीख लिया है। यह कांग्रेस की फोटो कॉपी पार्टी है, जो मीडिया हाउस इनकी धमकी के आगे झुक नहीं रहा उसपर मुकदमे करा रहे हैं, यही इनकी असलियत हैं। मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन करता हूं उन्होंने बीड़ा उठाया है कि भाजपा ‘फ्रीडम ऑफ प्रेस’ के खिलाफ झाड़ू वालों की बेईमानी नहीं चलने देगी।