Breaking News

मुख्यमंत्री खट्टर को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए: हुड्डा ने हरियाणा में बाढ़ के हालात पर कहा

हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 13 जिले प्रभावित हैं और इसके मद्देनजर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
कांग्रेस ने राज्य में बाढ़ के हालात पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में जब हुड्डा से पूछा गया कि क्या उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि सर्वदलीय बैठक बुलाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य संकट में है। उन्हें सभी दलों के साथ बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या हालात हैं।’’

राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने राज्य में बाढ़ के कारण फसलों और संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल सर्वेक्षण कराने की मांग की ताकि इससे प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा दिया जा सके।
कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार फसलों के नुकसान के लिए प्रति एकड़ 40,000 रुपये की दर से मुआवजा दे।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने यहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा और कहा कि भारी बारिश के कारण अनेक जिलों के बड़े हिस्से बाढ़ग्रस्त हैं।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि इससे राज्य सरकार का कुप्रबंधन और असमर्थता जाहिर हो गयी है, क्योंकि समय पर उचित कदम नहीं उठाये गये।
ज्ञापन में दावा किया गया है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया और इस क्षेत्र के लोग सरकार की अक्षम्य लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता का शिकार हो रहे हैं।
पार्टी ने विस्थापित लोगों के पुनर्वास की मांग की है।

Loading

Back
Messenger