Breaking News

गोवा में लौह अयस्क का खनन 2023-24 में फिर से शुरू हो सकता है: CM Sawant

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि गोवा में लौह अयस्क का खनन 2023-24 में फिर से शुरू हो सकता है।
सावंत ने यह भी कहा कि इस तटीय राज्य ने जी20 और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठकों का इस्तेमाल अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के मौके के तौर पर किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में नीति आयोग की बैठक में सावंत ने कहा कि गोवा ने खनन गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए लौह अयस्क खदान की नीलामी के लिए कदम उठाए हैं।
उच्चतम न्यायालय ने 2018 में 88 खनन पट्टों को रद्द कर दिया था, जिसके बाद से राज्य में खनन का काम बंद हो गया है।

यह राज्य के राजस्व के बड़े स्रोतों में शामिल था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “चार लौह अयस्क खनिज ब्लॉक की पहली नीलामी दिसंबर 2022 में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है और सरकार को उनसे 43 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि इन चारों खनिज ब्लॉक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में खनन गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।”
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में पांच और खनन ब्लॉक की दूसरी नीलामी भी पूरी कर ली गई है।
सावंत ने गोवा को जी-20 की सबसे ज्यादा नौ बैठकें और एससीओ की चार बैठकें सौंपने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

Loading

Back
Messenger