Breaking News

CM Eknath Shinde ने Uddhav Thackeray को बताया ‘विकास विरोधी’ शख्स

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह (ठाकरे) ‘‘विकास विरोधी’’ हैं। शिंदे ने एक सवाल का जवाब देते हुए अपने पूर्ववर्ती का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (ठाकरे) ढाई साल तक घर पर बैठे रहे और केवल दिखावा किया।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Lakshwadeep यात्रा पर PM Modi की अपील से परेशान Maldives की मंत्री ने दिया विवादित बयान, सरकार ने किनारा कर मंत्री का निजी बयान बताया

दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में गहन सफाई अभियान में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन हम वास्तव में विकास कर रहे हैं और इस शहर की सफाई कर रहे हैं। वह (ठाकरे) विकास विरोधी हैं और मैं उनकी (सरकार की) आलोचना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’ शिंदे ने कहा, ‘‘उन्होंने (ठाकरे) मुंबई में आरे भूमि पर मेट्रो, मेट्रो लाइनों के निर्माण का विरोध किया और यहां तक कि समृद्धि राजमार्ग (मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाले) के निर्माण को धीमा करने की भी कोशिश की।

Loading

Back
Messenger