उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह समावेशी, विकासोन्मुख और देश के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। उन्होंने एक बयान में कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे और मध्यम वर्ग के लिए बजट में घोषित आयकर के नए टैक्स स्लैब स्वागतयोग्य हैं। यह बजट एक वित्तीय दस्तावेज है जो भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और दुनिया के लिए विकास इंजन बनने की दिशा में एक कदम है।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: संसद में निर्मला सीतारमण ने रखा देश का हिसाब-किताब, राज्यसभा में विपक्ष का शोर
योगी ने कहा कि यह बजट देश के 140 करोड़ लोगों को समर्पित है। मैं पीएम मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है। इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है, उसमें महंगाई दर को कम करने की भावना परिलक्षित होती है। सरकार की 9 सूत्रीय योजनाएं कृषि उत्पादकता, रोजगार व कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक व समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर यह बजट केंद्रित है। विकसित भारत में ही विकसित मध्यप्रदेश की भावना छिपी है, मैं इस बजट के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है। नयी टैक्स रिजीम में स्टैण्डर्ड डिडक्शन को 50 हजार से 75000 रुपये, मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करने तथा 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज करने का निर्णय ऐतिहासिक है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट बताया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को (मैंने) मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोडमैप है।’’
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को एक ऐसा बजट पेश करने के लिए धन्यवाद, जो भारत की विकास गति को बनाए रखने के लिए एक ठोस रोड मैप तैयार करता है और हमारी अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने का प्रयास करता है, जैसा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है। बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए इस बजट के तहत असम को मिलने वाली विशेष सहायता के लिए हम बेहद आभारी हैं। भूमि पंजीकरण के लिए घोषित उत्कृष्ट सुधार मिशन बसुंधरा 3.0 जैसे हमारे चल रहे प्रयासों के पूरक होंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘दिशाहीन, जनविरोधी, कोई विजन नहीं, सिर्फ राजनीतिक मिशन है’, मोदी सरकार के बजट पर भड़कीं ममता बनर्जी
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट देश के संसद में प्रस्तुत हुआ है। हमारे देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट को प्रस्तुत किया है। यह एक ऐतिहासिक बजट है। क्योंकि हमारा यह देश कृषि प्रधान देश है इसलिए इस बजट में कृषि और रोजगार के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष बात है कि कृषि के क्षेत्र में आज 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है, जिससे निश्चित रूप से कृषि के साथ रोजगार के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और किसान भी समृद्ध होंगे।