तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में
अहमदाबाद/नयी दिल्ली । तटरक्षक बल ने गुजरात अपतटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है और उसमें सवार चालक दल के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। तटरक्षक बल ने अहमदाबाद में जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार दोपहर संयुक्त अभियान में समुद्र से मछली पकड़ने वाली एक नौका को पकड़ा। इससे एक दिन पहले तटरक्षक बल ने एटीएस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की थी। पाकिस्तानी नौका पर 14 लोग सवार थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान नौका से 173 किलोग्राम हशीश बरामद की गई और उस पर सवार दो भारतीयों को हिरासत में ले लिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एटीएस से खुफिया और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद तटरक्षक बल ने रणनीति के तहत अपने पोत और विमानों को तैनात किया ताकि नौका समुद्र और हवा से की जा रही निगरानी से बचकर नहीं निकल सके।’’ इसमें कहा गया कि उचित पहचान के बाद नौका को रोक लिया गया और जांच से पुष्टि हुई कि दोनों आरोपी व्यक्ति लगभग 173 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हैं।
Post navigation
Posted in: