Breaking News

सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

एसएम सहगल फाउंडेशन द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन अल्फाज़-ए-मेवात एफ एम 107.8 को “स्थायित्व” मॉडल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह पुरस्कार नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मलेन में यह पुरस्कार प्रदान किया। अल्फाज़-ए-मेवात रेडियो की ओर से यह पुरस्कार श्रीमती पूजा ओ. मुरादा, प्रिंसिपल लीड, आउटरीच फॉर डेवलपमेंट व प्रतिनिधि अल्फाज़-ए-मेवात ने प्राप्त किया। 
सामुदायिक रेडियो के “स्थायित्व” मॉडल में विजेता रेडियो के चुनाव में तकनीकी, वित्तीय स्थायित्व के अलावा सामुदायिक भागीदारी व सामग्री की विभिन्नता शामिल है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार सामुदायिक रेडियो का ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों के साथ जुड़ाव और सकरात्मक प्रभाव का प्रतीक है। यह पुरस्कार  अल्फाज़- ए- मेवात के सभी सामुदायिक रिपोर्टरों और श्रोताओं को समर्पित है। अल्फाज़- ए- मेवात समुदाय की बात, समुदाय से जुड़ी जानकारी पिछले 13 वर्षोँ से उन तक पहुंचा रहा है और हमें इस बात की खुशी है कि हम सूचना के अभाव को सूचना के प्रभावों में बदल पा रहे हैं”।
सामुदायिक रेडियो अल्फ़ाज़-ए-मेवात एफ एम 107.8 एस एम सहगल फाउंडेशन (गैर सरकारी संगठन) द्वारा साल 2012 में स्थापित किया गया . रेडियो स्टेशन हरियाणा के जिला नूंह व राजस्थान जिले के कुछ गांवों में समाज के हर वर्ग बच्चों, किशोरों, महिलाओं, किसानों और वृद्धों को विभिन्न रेडियो कार्यकमों के ज़रिये सूचना और जानकारी देकर आत्म- निर्भर बनाने में सहयोग कर रहा है ताकि वे निर्णय लेकर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। 

Loading

Back
Messenger