Madhya Pradesh में मतगणना के बाद जश्न की तैयारियों में जुटे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब लोगों को 4 जून को मतगणना के दिन का इंतजार है। इस दौरान कांग्रेस ने दावा किया कि ‘इंडिया गठबंधन’ की 10 साल बाद देश में सरकार बनना लगभग तय है। क्योंकि अपनी हार के डर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर हताशा साफ झलकने लगी है। पार्टी ने उम्मीद जताई कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 12 से 15 सीटें जीतेगी। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की आदत ख्याली पुलाव पकाने और मुंगेरीलाल के सपने देखने की हो चुकी। जिसका जवाब जनता ने विधानसभा चुनाव में दे दिया था। पार्टी ने कहा कि कि 4 जून को निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की देश में सरकार बनेगी।
Post navigation
Posted in: