Breaking News

Parliament में जारी गतिरोध पर Congress का सवाल, Manipur पर सदन में बयान देने से आख़िर क्यों भाग रहे हैं PM?

मणिपुर को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहने के बीच कांग्रेस ने सोमवार (24 जुलाई) को कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को स्वीकार करने से सरकार के ‘लगातार इनकार’ के कारण सदन तीसरे दिन भी नहीं चल पाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दल केवल मणिपुर और देश के लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित कर रहे हैं। मणिपुर की स्थिति पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। 
 

इसे भी पढ़ें: Parliament: Manipur पर हंगामे के बीच Lok Sabha में तीन विधेयक पेश, AAP सांसद संजय सिंह सस्पेंड

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश मे कहा कि सिर्फ हेडलाइन को मैनेज करने के लिए गृह मंत्री ने आज कहा कि मोदी सरकार संसद में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह किसी पर कोई विशेष उपकार नहीं कर रहे हैं। यह INDIA की सभी पार्टियों की पूरी तरह से लोकतांत्रिक और वाजिब मांग है कि पहले मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री सदन में बयान दें। उसके तुरंत बाद ही चर्चा होगी। इस पर गृह मंत्री पूरी तरह से चुप हैं। संसद के अंदर प्रधानमंत्री को पहले बयान देने में क्या झिझक है? 

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं हो सकी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार INDIA दलों की मणिपुर में 3 मई के बाद की स्थिति पर प्रधानमंत्री के विस्तृत बयान की मांग नहीं मान रही है। INDIA की स्पष्ट मांग है – पहले प्रधानमंत्री सदन में बयान दें, उसके बाद इसपर चर्चा हो। INDIA की सभी पार्टियां सिर्फ मणिपुर ही नहीं वास्तव में पूरे देश के लोगों की भावनाओं को सामने रख रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री सदन में बयान देने से आख़िर क्यों भाग रहे हैं?
 

इसे भी पढ़ें: Suspension of MPs in India: कैसे होता है दोनों सदनों में सांसदों का निलंबन, क्या है लोकसभा- राज्यसभा का नियम 374 और 256

सोमवार को तीन बार के स्थगन के अपराह्न ढाई बजे कार्यवाही शुरू होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष से आग्रह है कि वे चर्चा होने दें और सच्चाई सामने आने दें। उन्होंने कहा, ‘‘ सदस्यों से आग्रह है कि बहुत संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष..दोनों ओर के सदस्यों ने चर्चा की मांग की है। मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं।’’ शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा है।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ मेरा विपक्ष के नेताओं से आग्रह है कि चर्चा होने दें और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरे देश के सामने सच्चाई आने दें।

Loading

Back
Messenger