Breaking News

Rewari में अनोखे तरीके से प्रचार करते दिखे Congress उम्मीदवार, पार्टी की सरकार बनने का जताया भरोसा

अक्टूबर में हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने रेवाड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चिरंजीव राव से बात की।
ट्रैक्टर से अनोखे माध्यम से प्रचार में जुटे कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि किसान और एक फौजी का बेटा होने के कारण वे अपने गांव और खेत में भी ट्रैक्टर से ही कृषि कार्य करते हैं। इसीलिए क्षेत्र के मतदाताओं की मांग पर उन्होंने ट्रैक्टर से प्रचार करने का फैसला लिया है। बातचीत के दौरान चिरंजीव राय ने जवान और किसान मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि यह दोनों भाजपा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा परेशान रहे हैं। किसानों को एमएसपी, खाद, बीज, पानी समेत कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं, देश के जवान भी अग्निवीर योजना के आने के बाद से ही इस फैसले का लगातार विरोध करके उसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। 
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस समय पूरा हरियाणा नशे की चपेट में आ चुका है। जिसके कारण युवाओं को बेहतर भविष्य की तलाश करने के लिए डंकी रूट के माध्यम से विदेश जाना पड़ रहा है। जीत के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कांग्रेस नेता ने बताया कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना और रेवाड़ी विधानसभा में एक मेडिकल कॉलेज लाना उनका प्रमुख लक्ष्य है। इसके अलावा भी मंडियों को और भी बेहतर बनाकर किसानों की समस्या हल की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी में छिड़े आंतरिक कलह का मुद्दा उठाते हुए भी उन्होंने बताया कि पार्टी पूरी तरह से बिखराव की तरफ जा रही है, क्योंकि उसके सभी नेता मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उन्होंने अपना सेनापति करार देते हुए दावा किया कि उनके चुनाव मैदान में आने के बाद भाजपा पूरी तरह से हरियाणा छोड़कर भाग जाएगी। कुमारी शैलजा को लेकर चिरंजीव राय ने कहा कि वे पार्टी की मजबूत नेता हैं और सभी नेताओं के प्रयास से इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर धर्म की राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से हरियाणा की जनता उनको अपना जवाब देगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को राज्य में घुसने भी नहीं देगी।

Loading

Back
Messenger