राजस्थान में कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में पार्टी नेताओं की गतिविधियों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की निगाह है और सारा मामला उनके संज्ञान में है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने अपनी पांच दिन की जनसंघर्ष यात्रा के बाद सोमवार को यहां जनसभा की थी।
इस बारे में पूछे जाने पर काजी निजामुद्दीन ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सचिन (पायलट) जी कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं। जो भी इस समय एक्टिविटी (गतिविधि) हो रही है उस पूरी एक्टिविटी पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की निगाह है और उनके संज्ञान में सारा विषय है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जहां कहीं मजबूती हो वहीं तो दावेदारी होती है… अब यहां ऐसी कोई पार्टी जिसका अस्तित्व ना हो उसका कौन दावेदार होगा… जिस पार्टी में दम होता उसी में दावेदारियां होती हैं और दावेदारियां इतनी मजबूत होती हैं जिसका कोई ठिकाना नहीं।
पायलट की विभिन्न मांगों पर उन्होंने कहा, ‘‘घरों में यह प्रक्रियाएं सदा चलती रही हैं… सदा चलती रहेंगी… प्रदेशों में चलती रही.. देशभर में चलती रही.. यह एक पॉलिटिक्ल फिनोमिना है इसको कहीं भी रोका नहीं जा सकता। पिन प्वाइंट’ कोई चीज होगी तो उस पर सरकार जरूर काम करेगी। लेकिन मैंने इस पर आपसे कहा यह विषय हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में है।