Breaking News

विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए Congress समिति गुजरात पहुंची

गुजरात विधानसभा के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का आकलन करने के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति सोमवार को अहमदाबाद पहुंची।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस को 27.8 प्रतिशत मतों के साथ केवल 17 सीटें हासिल हुई थीं, जो वर्ष 1960 के बाद पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन था। कांग्रेस को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें मिली थीं।

हार के कारणों की जांच करने के लिए आई समिति में महाराष्ट्र के पार्टी नेता नितिन राउत के अलावा शकील अहमद खान और सप्तगिरि शंकर उल्का शामिल हैं। इस समिति का गठन चार जनवरी को किया गया था। समिति से दो सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया था।
कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने कहा, ‘‘तीन सदस्यीय समिति दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंची। उन्होंने दिन में अहमदाबाद और उत्तर गुजरात के विधानसभा प्रत्याशियों से मुलाकात की।

कल वे सुरेंद्रनगर, मोरबी, बोटाड, भावनगर, अमरेली, डांग, जामनगर, तापी, नवसारी, नर्मदा, वलसाड, सूरत, कच्छ, सोमनाथ, द्वारका, जूनागढ़ और राजकोट के उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।’’
उन्होंने बताया, ‘‘समिति के सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में जीते कुछ प्रत्याशियों से भी मुलाकात की। तथ्य अन्वेषण समिति एक बार फिर राज्य का दौरा करेगी और रिपोर्ट जमा करने से पहले 10 दिन राज्य में बिताएगी। अगले दौरे की तारीख अभी तय नहीं की गई है।’’
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव पिछले साल एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में हुआ था और आठ दिसंबर को नतीजे आए थे।

Loading

Back
Messenger