Breaking News

कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, लोग उसके धोखे से हैं परिचित: Nayab Singh Saini

गुवाहाटी । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है और जनता इस धोखे से वाकिफ है, इसलिए वह देशभर में उसे बाहर का रास्ता दिखा रही है। सैनी 17 अक्टूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने यहां कामाख्या मंदिर में दर्शन किया जिसके बाद भाजपा की असम इकाई के मुख्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। सैनी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस हमेशा झूठ को ढाल बनाती है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में झूठ के बल पर ही वह सत्ता में आई।’’ 
उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस की झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं टिक सकती है। उसका छल-कपट अब जनता को स्वीकार्य नहीं है, इसलिए उसने उसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा में बाहर का रास्ता दिखा दिया है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों ने इस पुरानी पार्टी का झूठ का नकाब उतार दिया है तथा केंद्र एवं राज्यों में उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सैनी ने कहा कि लोग ‘सिर्फ मोदी की गारंटी में यकीन करते हैं।’ किसानों के लिए भाजपा द्वारा किये गये प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि कांग्रेस की सात पीढ़ियां भी पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा कृषकों के लिए किये गये कामों की कल्पना नहीं कर सकती हैं। 
सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण का उल्लेख करते हुए सैनी ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है कि हर घर से कोई न कोई व्यक्ति रक्षा सेवाओं में भर्ती हो। उन्होंने कहा, ‘‘अग्निवीर हो या फिर सशस्त्र बलों के लिए सुविधाएं, प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदम अप्रत्याशित हैं। उन्होंने लोगों में सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान पैदा किया है।’’ सैनी ने कहा, ‘‘ खेलो इंडिया (कार्यक्रम) के तहत सरकार खिलाड़ियों को पूरा सहयोग देती है और जरूरत पड़ने पर विशेष कोचिंग और कोच की व्यवस्था भी करती है।’’ 
उन्होंने असम की भाजपा नीत ‘डबल इंजन सरकार’ के कामकाज की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह असाधारण रूप अच्छा काम कर रही है और शीघ्र ही असम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के गतिशील नेतृत्व में असम किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत कर रहा है।’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा 2026 में भी असम में तीसरी बार सत्ता में आयेगी। इससे पहले सैनी और उनकी पत्नी हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद यहां कामख्या मंदिर गये थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भी सैनी ने अगस्त में पत्नी संग इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

Loading

Back
Messenger