Breaking News

अगर हिम्मत है तो…’: CAG रिपोर्ट पर कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को दी खुली चुनौती

कांग्रेस ने बुधवार को 14 विवादास्पद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट पेश करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल यूपीए II सरकार के खिलाफ “सीएजी रिपोर्ट के फर्जी ड्राफ्ट” लेकर चलते थे लेकिन अब चुप हैं। पवन खेड़ा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार के प्रदर्शन पर सीएजी रिपोर्ट पर बहस की चुनौती भी दी।
 

इसे भी पढ़ें: यमुना जी में ही डूबेगी AAP-दा वालों की लुटिया, केजरीवाल पर PM Modi का पलटवार, बोले- पानी पिलाना धर्म, कोई कैसे कह…

पवन खेड़ा ने एएनआई से कहा कि क्या उन्होंने अपनी CAG रिपोर्ट पढ़ी है? वह हमारे (कांग्रेस) खिलाफ फर्जी सीएजी रिपोर्ट लेकर पूरे देश में घूमते थे।’ अब जब उनके खिलाफ इतनी सारी CAG रिपोर्टें आ गई हैं तो उनका मुंह क्यों बंद है? कांग्रेस नेता ने कहा, “हिम्मत है तो आए और अपनी सीएजी रिपोर्ट पर बहस करें।” यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करने के एक दिन बाद आई है। 
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ‘‘रिपोर्ट’’ का हवाला देते हुए दिल्ली की पूर्व की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि तीन अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ रुपये अधिक का घोटाला हुआ। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इसी ‘घोटाले’ के कारण कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया। 
 

इसे भी पढ़ें: 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा सरकार बनाएगी, चुनावी प्रचार में PM Modi की हुंकार

साथ ही माकन ने कहा कि केजरीवाल को ‘राष्ट्र विरोधी’ कहने के अपने बयान पर वह कायम हैं और यह उनकी निजी राय है। उन्होंने केजरीवाल द्वारा अतीत में कुछ विपक्षी नेताओं से माफी मांगे जाने का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ‘थूक कर चाटने के विश्व चैम्पियन’ हैं। विधानसभा चुनाव से करीब दो सप्ताह पहले माकन द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर फिलहाल दिल्ली के सत्तारूढ़ दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर आगामी पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Loading

Back
Messenger