कर्नाटक में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल जारी है। सभी पार्टियों मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं बीते गुरुवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक में पांचवीं चुनावी ‘गारंटी’ की घोषणा की है। राहुल गांधी ने राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का वादा किया है। 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा चुनावी गारंटी पूरी नहीं किए जाने के संबंध में पीएम मोदी के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘चार मौजूदा (चुनावी) गारंटी में हम एक और गारंटी जोड़ेंगे।’ राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आते ही 5वीं गारंटी भी लागू की जाएगी। जिसके तहत राज्य की महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने 40% कमीशन के जरिए कर्नाटक की महिलाओं के पैसे लूटे। जबकि कांग्रेस का काम राज्य की महिलाओं को कर्नाटके पैसे का लाभ देना है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka में बोले Rahul Gandhi, हमारी सरकार आने वाली है, इसे कोई नहीं रोक सकता
जनता से की अपील
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद जब भी आप किसी महिला से मिलेंगे, तो उन्हें बसों में यात्रा के दौरान एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से चुनाव गारंटी में ‘गृह ज्योति’ के तहत 200 यूनिट हर महीने मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपए, ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य हर माह 10 किलो चावल की पेशकश की गई है।