चुनावों में अपने प्रदर्शन से Congress खुश, Rahul Gandhi ने पार्टी कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन से गदगद पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ ने यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने के साथ-साथ ईडी, सीबीआई और इंटेलीजेंस समेत तमाम एजेंसियों के खिलाफ लड़ा है क्योंकि यह सभी संस्थाओं पर बीजेपी को चुनाव जिताने का दबाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बनाया था। इसके अलावा गांधी ने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी भावनाएं भी बीजेपी की सरकार के साथ जुड़ी हुई हैं।
प्रेस वार्ता में संविधान की कॉपी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की थी। जिसे देश की आम जनता ने बखूबी अंजाम दिया है, जिसके लिए गाँधी ने देश की जनता को धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने दावा किया कि पूरे देश में गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत न देकर बता दिया है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में सरकार नहीं चाहते हैं।
Post navigation
Posted in: