Breaking News

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी रंधावा ने पार्टी नेताओं से ‘फीडबैक’ लिया

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया।
रंधावा ने बैठकों की शुरुआत 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे उन लोगों के साथ की जो चुनाव हार गए थे। रंधावा ने उनसे सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंधावा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली जिसमें कुछ लोगों ने सरकार की तारीफ की और कुछ ने सरकार पर निशाना साधा।

शाहपुरा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल से चुनाव हारने वाले मनीष यादव ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार निर्दलीय विधायक का समर्थन कर रही है जिससे वहां पार्टी संगठन कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक के सारे काम होते हैं जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात पर ध्यान नहीं दिया जाता।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ऐसी ही प्रतिक्रिया उन सीटों पर चुनाव हारने वालों की ओर से दी गई, जहां निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही उन छह सीटों पर भी प्रतिक्रिया सरकार के प्रति नकारात्मक रही जहां से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक जीते।

उल्लेखनीय है कि बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले छह विधायक 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस सरकार को 13 निर्दलीय विधायकों में से 11 का समर्थन भी प्राप्त है।
खंडेला सीट महादेव सिंह से हारने वाले सुभाष मील ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने वालों की उपेक्षा की जा रही है।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।रंधावा ने पार्टी के कामकाज, राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमो जैसे विविध मुद्दों पर चर्चा की। बैठक करीब तीन घंटे चली। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।
इस बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा कि रंधावा ने पार्टी नेताओं से सरकार की उपलब्धियों का लोगों के बीच प्रचार करने को कहा।
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए रंधावा ने बुधवार को यहां कांग्रेस अधिवेशन में भाग लिया।

Loading

Back
Messenger